रायगढ़

एग्रीमेंट खत्म होने पर भी टॉवर व उपकरण नहीं हटा रही एयरटेल
21-Aug-2022 9:48 PM
एग्रीमेंट खत्म होने पर भी टॉवर व उपकरण नहीं हटा रही एयरटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अगस्त।
एयरटेल मोबाइल कंपनी की हठधर्मिता के कारण सिटी प्लाजा में रहने वाला एक अग्रवाल परिवार पिछले कई महीनों से मौत के साए में रहने को मजबूर है। एग्रीमेंट समाप्त हो जाने और शिकायत के बावजूद उक्त कंपनी अपने उपकरण छत से नहीं हटा रही है जिसके कारण पूरे घर की छत से पानी टपक रहा है और करंट फैलने का खतरा बना हुआ है।

कोतरा रोड स्थित सिटी प्लाजा के फ्लैट नंबर 304 में व्यवसाई संदीप अग्रवाल का परिवार पिछले कई वर्षों से रहता है। इस फ्लैट की छत में एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर के उपकरण रखे हुए हैं। इन उपकरणों के कारण छत में बहुत जगहों से क्रैक हो गए हैं जिससे होकर पानी घर के अंदर जगह-जगह से टपक रहा है। बिजली के उपकरणों से पानी टपकने के कारण हर पल पूरे घर में करंट फैलने का डर बना हुआ है।

एग्रीमेंट की अवधि समाप्त हो चुकी है और एग्रीमेंट के अनुसार कंपनी को तत्काल सिटी प्लाजा से मोबाइल टावर के सारे उपकरण हटाने हैं और पूरे छत की मरम्मत करवानी है। 
श्री अग्रवाल द्वारा इसकी लिखित शिकायत 30 जून को कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है द्य सिटी प्लाजा बिल्डर द्वारा भी कई बार पत्र लिखकर उक्त कंपनी को मोबाइल टावर हटाने और पूरे छत की मरम्मत किए जाने को लेकर कई बार पत्र लिखा जा चुका है किंतु इसके बावजूद यह कंपनी अपनी मनमानी पर अड़ी हुई है और ना ही उपकरण हटा रही है और ना ही छत की मरम्मत करा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रवाल परिवार ने हजारों रुपए खर्च करके अपने घर के अंदर की दीवारों और छतों की मरम्मत कराई बावजूद इसके अभी भी घर के अंदर से जगह-जगह से पानी टपक रहा ह।

जिससे पूरे घर में करंट फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है बिल्डर द्वारा भी इसकी शिकायत उच्च प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को की जा चुकी है किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है अग्रवाल परिवार ने अपने जानमाल की रक्षा की गुहार लगाते हुए तत्काल सिटी प्लाजा से एयरटेल मोबाइल कंपनी के समस्त उपकरण हटाए जाने की मांग की है।
 


अन्य पोस्ट