रायगढ़
घरघोड़ा में 8 एकड़ जमीन पर अवैध प्लॉटिंग शुरू
21-Aug-2022 9:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अगस्त। घरघोड़ा के दो अलग-अलग स्थानों पर आठ एकड़ से अधिक जमीन पर भू-माफिया अवैध प्लॉटिंग कर भूमि बेच रहे हंै। धरमजयगढ़ रोड पर रेल लाईन के पास करीब सात एकड़ जमीन पर रायगढ़ के भू माफिया अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। इसी तरह घरघोड़ा के ही नवापारा में अमरैय्या के समीप लगभग एक एकड़ से अधिक जमीन पर घरघोड़ा का ही एक शख्स अवैध प्लॉटिंग कर रहा है।
इस संबंध में घरघोड़ा एसडीएम का कहना था कि आपके माध्यम से मुझे घरघोड़ा में अवैध प्लॉटिंग करने की जानकारी मिली है। अभी तक किसी व्यक्ति ने यह विषय मेरे संज्ञान में नहीं लाया है। बिना किसी अनुमति व रेरा के पंजीयन के अभाव में जमीनों की प्लॉटिंग कतई विधिसम्मत् नहीं है। मैं इस मामले को देखता हूं। यदि अवैध प्लॉटिंग चल रहा है तो निश्चित तौर पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


