रायगढ़
रायगढ़, 21 अगस्त। पूंजीपथरा घरघोड़ा मार्ग में बीती रात फिर एक हादसे में ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक के पीछे बैठे दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
घटना बंजारी मंदिर के पास हुई है। बताया जा रहा था कि दोनों ड्यूटी से वापस घर लौट रहे थे, तभी दोनों भारी वाहन की चपेट में आ गए।
ज्ञात हो कि जिले के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक पूंजीपथरा घरघोड़ा मार्ग की स्थिति बदहाल है। सडक़ पर घुटने भर के गड्ढे हो चुके हैं। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। जिसकी स्थिति सुधारने के लिए कुछ दिनों पूर्व ही ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किया गया था और बीती रात यह हादसा हो गया।
पूंजीपथरा थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने बताया कि बंजारी के पास हादसा हुआ है। एक व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं एक घायल हुआ है। शव और घायल व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।


