रायगढ़
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 अगस्त। रायगढ़ के प्रसिद्ध ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेले में लायंस क्लब रायगढ़ के संयोजन से जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गौरीशंकर मंदिर रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के कर कमलों से हुआ।
इस अवसर पर अपने विशिष्ट उद्बोधन के माध्यम से विधायक महोदय ने लायंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा दूर दराज से आए हुए मेले के दर्शनर्थियों के लिए इस सुविधा को प्रदान करने ाम लिए साधुवाद दिया। क्लब के सदस्यों एवं अन्य अतिथियों के समक्ष अपने उद्बोधन में विधायक प्रकाश नायक ने समस्त व्यवस्था को उत्कृष्ट बताया तथा अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया।
लायंस क्लब रायगढ़ सिटी एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के लायन शैलेश अग्रवाल ने लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन की इस अनोखी पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की अनोखी पहल इस दृष्टि में की सभी संस्थाएँ ठीक जन्माष्टमी के दिन भण्डारा करती हैं किंतु लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन उसके दूसरे दिन करता है जब मेला में दर्शनर्थियों की संख्या अधिक होती है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रकाश नायक , सन्तोष अग्रवाल अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन, शैलेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल बब्बल मानद गवर्नर, अनिल शुक्ला जिला कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, प्रदीप गर्ग कोषाध्यक्ष, विक्की सिघानियाँ रमेश छापरिया भाजपा पूर्व जिला महामंत्री, मुकेश मित्तल कलनोरिया पूर्व अध्यक्ष अग्रसेन सेवा संघ एवं लायंस क्लब के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भण्डारा आज रात्रि 11 बजे तक चल रहा हैं।


