रायगढ़

जर्जर सडक़ पर भी धड़ल्ले से दौड़ रहे भारी वाहन
21-Aug-2022 9:21 PM
जर्जर सडक़ पर भी धड़ल्ले से  दौड़ रहे भारी वाहन

तमनार क्षेत्रवासियों ने आर्थिक नाकेबंदी कर दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायगढ़, 21 अगस्त।
रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमडबरी सराईपाली क्षेत्र के लोगों के द्वारा शनिवार की दोपहर विभिन्न मांगों को लेकर सडक़ में आकर प्रदर्शन करते हुए आर्थिक नाकेबंदी व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर रायगढ़ को 18 अगस्त को ज्ञापन दिया गया था जिसमें ग्राम सराईपाली तहसील तमनार जिला रायगढ़ में जमडबरी चौक से होकर जाने वाली जमडबरी रास्ता भारी वाहन निषेध होने के बावजूद भी लगातार भारी वाहनों का आवागमन होने की वजह से पूर्ण रूप से जर्जर हो गया है। जिससे क्षेत्रवासियों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानियां होती है। ग्राम गौरमुड़ी के 35 किसान परिवार के लगभग 102 एकड़ कृषि भूमि पर जाने के लिए एनआर इस्पात कंपनी के द्वारा अहाता घेरकर रास्ता को बाधित कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों को अपने ही कृषि भूमि पर लगभग 3 किमी दूरी से जाना पड़ रहा है।  

ग्राम बगबुड़ा में सालासर कंपनी के द्वारा अवैध रूप से फ्लाई एस की लगातार डपिंग की जा रही है। जिससे गांव में प्रदूषण फैल रहा हैं साथ ही बारिश के कारण फ्लाईएश बहकर नीचे के खेतों में जा रहे है जिससे वहां की कृषि भूमि प्रदूषित हो रही है।

पूर्व में समस्या के निराकरण हेतु आग्रह किया गया था, परंतु आज तक किसी भी प्रकार की कोई प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए क्षेत्रवासी मजबूर होकर 20 अगस्त को आर्थिक नाकेबंदी करते हुए निश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जडबरी चौक पर किया गया।
 


अन्य पोस्ट