रायगढ़

छत्तीसगढ़ी गायक नितिन दुबे की फर्जी आईडी बनाकर ठगी की कोशिश
20-Aug-2022 6:21 PM
छत्तीसगढ़ी गायक नितिन दुबे की फर्जी आईडी बनाकर ठगी की कोशिश

   लड़कियों को झांसा देकर मांगे रुपए और तस्वीरें     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अगस्त।
रायगढ़ जिले में सिंगर नितिन दुबे के नाम से फेक आईडी बनाकर लोगों से रुपए लेने और तस्वीरें मंगाकर उसका गलत इस्तेमाल करने की कोशिश की गई है। छत्तीसगढ़ी गायक नितिन ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ गायक नितिन दुबे ने बताया कि उनके नाम पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी आईडी बनाकर लोगों से रुपए लेने और तस्वीरें मंगाकर ब्लैकमेलिंग की जा रही है। नितिन का कहना यह भी कहना है कि, कोई उनकी छवि खराब करने की साजिश के तहत ऐसा कर रहा है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
एक फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में नितिन हाल ही में रायपुर पहुंचे हुए थे। एक लडक़ी नितिन को देख कर रोने लगी। पूछने पर कहने लगी कि आप तो मेरे साथ फेसबुक पर काफी चैटिंग करते हैं, लेकिन मुझे यहां पहचान नहीं रहे हैं। यह सुनकर नितिन हैरान हो गए।

दरअसल, उन्होंने कभी इस लडक़ी से बातचीत नहीं की थी। लडक़ी ने बताया कि फेसबुक पर नितिन ने उनसे बातचीत की है। जांच करने पर पता चला कि, नितिन के नाम पर कोई फेक आईडी बनाकर इसी तरह लड़कियों से बातचीत कर रहा है।


अन्य पोस्ट