रायगढ़
रायगढ़ में निकाली आक्रोश रैली
19-Aug-2022 7:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अगस्त। राजस्थान के जालोर जिला के एक दलित छात्र इंद्र मेघवाल (9 वर्ष) की मौत के मामले में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। रायगढ़ में अनुसूचित जाति जनजाति ओबीसी धार्मिक अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा रायगढ़ के बैनर तले कल रामलीला मैदान से जातिवाद आक्रोश रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मिलित रहे।
रायगढ़ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए स्टेशन चैक में छुआछूत के खिलाफ एक आम सभा की गई। सभा में जातिवाद व छुआछूत के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ।
कार्यक्रम में बी एस नागेश, एमडी बर्मन, शेखर गिरी, फिरू राम साहू, जगर दीदी, लीलाधर बानू खूंटे, योगेंद्र कुलदीप, नवीन हिमधर, शिव काशी,यशवंत, सविता टांडिया,सोमती सिदार,पालु राम सारथी,सिरिल लहरे,गजेन्द्र सांडे, गजेंद्र बाग, सोनू बंधन व सैकड़ों लोग शामिल रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


