रायगढ़

गिरधर ने कन्या महाविद्यालय में किया ध्वजारोहण
18-Aug-2022 5:00 PM
गिरधर ने कन्या महाविद्यालय में किया ध्वजारोहण

शंकराचार्य स्कूल में फहराया तिरंगा

खरसिया, 18 अगस्त। श्रीमती मरवण देवी कन्या महाविद्यालय एवं शंकराचार्य स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर ट्रस्ट के संरक्षक गिरधर गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
कन्या महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां प्रात: से ही बरसात के बावजूद छात्राएं बड़ी संख्या महाविद्यालय में आजादी के जश्न में शामिल हुई। इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टियों के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य,स्टाफ एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रहीं।

इसी तरह पंद्रह अगस्त के अवसर पर शंकराचार्य पब्लिक स्कूल में ट्रस्ट के सरंक्षक गिरधर गुप्ता के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं छात्र छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व पर प्रोबधन दिया गया। यहां स्कूल के बच्चों में मिठाई बांटी गई और बच्चों ने अनेक प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों का प्रदर्शन किया जिसकी सभी ने सराहना की।


अन्य पोस्ट