राजनीति
केरल के वित्त मंत्री ने मैराथन बजट भाषण देकर बनाया इतिहास
15-Jan-2021 7:44 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तिरुवनंतपुरम, 15 जनवरी | केरल के वित्त मंत्री टीएम थॉमस इसाक ने शुक्रवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश करते हुए 3 घंटे और 17 मिनट में मैराथन भाषण देकर इतिहास रच दिया। 2 घंटे और 54 मिनट के सबसे लंबे बजट भाषण के लिए पहले का रिकॉर्ड दिवंगत केरल कांग्रेस के नेता और तत्कालीन वित्त मंत्री केएम मणि के नाम पर था।
इसाक ने अपने बजट भाषण की शुरुआत पलक्कड़ जिले के कुझलमंडम स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा स्नेहा द्वारा लिखी एक कविता से की।
यह विधानसभा चुनाव से पहले पिनराई विजयन सरकार द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला छठा और इसाक का 12 वां बजट है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे