राजनीति

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने रजनी से की बातचीत, हाल-चाल जाना
26-Dec-2020 9:26 PM
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने रजनी से की बातचीत, हाल-चाल जाना

चेन्नई, 26 दिसम्बर | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शनिवार को अभिनेता रजनीकांत से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। रजनीकांत को रक्तचाप संबंधी समस्या की वजह से शुक्रवार को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान में, तमिलनाडु सरकार ने कहा कि पलानीस्वामी ने रजनीकांत से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। साथ ही उन्होंने मेगास्टार के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

अभिनेता बीते 10 दिनों से हैदराबाद में तमिल फिल्म 'अन्नात्थे' की शूटिंग कर रहे हैं।

फिल्म के सेट पर कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। रजनीकांत की इसी सिलसिले में 22 दिसंबर को जांच की गई थी, लेकिन वह कोरोना नेगेटिव पाए गए थे। उसके बाद से ही उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था और उनपर करीब से निगरानी रखी जा रही है।

अस्पताल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, "हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन उनके रक्तचाप में अनियमितताएं हैं, इसी को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट