राजनीति
एमपी में एक और कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा
25-Oct-2020 12:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भोपाल, 25 अक्टूबर| मध्य प्रदेश में कांग्रेस को रविवार को एक और झटका लगा जब दमोह विधानसभा क्षेत्र के विधायक राहुल लोधी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि दमोह से विधायक राहुल लोधी ने दो दिन पहले इस्तीफा देने की बात कही थी, जिस पर उन्हें सोच विचार करने को कहा गया था, राहुल लोधी ने शनिवार को फिर अपना इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की। रविवार को नवरात्रि के नवमीं के दिन राहुल लोधी ने इस्तीफा दे दिया।
ज्ञात हो कि राज्य में तत्कालीन 22 विधायकों ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था, जिससे कमल नाथ की सरकार गिर गई थी। उसके बाद तीन और विधायकों ने इस्तीफा दिया और अब राहुल लोधी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे