राष्ट्रीय

हर 1 मिनट में 27 लाख हिट हो रहे कोविन ऐप पर, 18+ उम्र के लोगों में रजिस्ट्रेशन की होड़
28-Apr-2021 7:08 PM
हर 1 मिनट में 27 लाख हिट हो रहे कोविन ऐप पर, 18+ उम्र के लोगों में रजिस्ट्रेशन की होड़

नई दिल्ली, 28 अप्रैल: देश में कोरोना वैक्‍सीन के तीसरे चरण के अंतर्गत 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही कोविन ऐप पर सिस्टम क्रैश करने की खबरें आईं. कई लोगों ने इस बात को लेकर शिकायत की है जैसे ही उन्‍होंने रजिस्‍टर करने का प्रयास किया, उन्‍हें कई समस्‍याओं से दोचार होना पड़ा.

कोविन पर रजिस्‍ट्रेशन से जुड़ी खास बातें...
बुधवार शाम 4 बजे रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्विटर ऐसे मैसेज से भरा हुआ है जिसमें कोविन एप  की बेवसाइट के 'क्रैश' होने या फिर ठीक से नहीं चलने की बात कही गई थी.
हालांकि केंद्र सरकार के कोरोना कांटेक्‍ट ट्रेसिंग एप Aarogya Setu की ओर से ट्वीट में कहा गया है, 'Cowin पोर्टल काम कर रहा है. शाम करीब हल्‍की खराबी आ गई थी जिसे ठीक कर दिया गया है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग इस पर रजिस्‍टर कर सकते हैं.'
इस बीच, सरकार से जुड़े सूत्रों ने 'Cowin' प्‍लेटफॉर्म को लेकर कहा है कि हमें हर मिनट करीब 27 लाख हिट मिल रहे हैं. 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को प्राइवेट और राज्‍य सरकार के वैक्‍सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण के लिए अपाइंटमेंट दिए जाने थे. 
वैक्‍सीन के राष्‍ट्रव्‍यापी तीसरे चरण के लिए रसरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को 1 मई से टीका लगवाने की इजाजत दी है, इससे पहले, केवल हेल्‍थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ही टीका लगवाने की इजाजत थी. 
हर वैक्‍सीनेशन सेंटर पर टीके लगने की न्‍यूनतम उम्र दर्शाई गई है. जिस वैक्‍सीनेशन सेंटर के आगे 18+ लिखा गया है, वहां पर अपॉइमेंट्स स्‍लॉट्स उपलब्‍ध हैं.
सरकार की ओर से कहा गया है कि और अधिक अपॉइंटमेंट भी ऑफर किए जाएंगे. यदि अभी स्‍थान उपलब्‍ध नहीं हैं तो कुछ समय बाद चेकर करें . हम लोगों से धैर्य और समझदारी दिखाने का आग्रह करते हैं.
59.5 करोड़ के करीब है भारत में 18 से 44 साल के आयुवर्ग की कुल आबादी, 8 राज्य अब तक मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान कर चुके हैं 
देश में 14.78 करोड़ से ज्यादा लोगों को अब तक कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में 25 लाख से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन 400 रुपये घोषित की है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्यों के लिए वैक्सीन की कीमत 300, प्राइवेट अस्पतालों के लिए 600 रुपये घोषित की है. भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए, प्राइवेट अस्पतालों के लिए 1200 रुपये रखी है. राज्‍यों के लिए कोविशील्‍ड  वैक्‍सीन की प्रति डोज कीमत पहले 400 रुपये थी जिसे घटाकर अब 300 रुपये कर दिया गया है 
महाराष्ट्र में 1.30 करोड़, राजस्थान में 1.05 करोड़, यूपी में 99.5 लाख को कम से कम वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है 


अन्य पोस्ट