राष्ट्रीय

इराक: कोविड अस्पताल में आग से 82 की मौत
26-Apr-2021 6:52 PM
इराक: कोविड अस्पताल में आग से 82 की मौत

दक्षिण-पूर्वी बगदाद में एक अस्पताल में आग लगने से 82 लोगों की मौत हो गई. आग की घटना के बाद इराक के प्रधानमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है. इस अस्पताल में कोविड मरीजों का इलाज चल रहा था. आग के कारण 110 अन्य मरीज घायल हो गए.

 (dw.com)

इब्न अल-खातिब अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था और आग की वजह ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट बताई जा रही है. चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में विस्फोट के समय पीड़ितों में से कई पीड़ित मशीन से सांस ले रहे थे और आग के बाद उनकी मौत दम घुटने से हो गई. इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में रोष है. इराक के आंतरिक मंत्रालय ने संदेह जताया कि आग लगने का आपराधिक मकसद हो सकता है.

प्रधानमंत्री ने आग की घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. आग इंटेसिव केयर यूनिट से शुरू हुई. आंतरिक मंत्रालय के मीडिया विभाग के प्रमुख साद मान ने कहा, "जांच जारी है. तकनीकी और आपराधिक जांच हो रही है. घटना की परिस्थितियों को निर्धारित करने के लिए हम जांच करा रहे हैं." कुछ लोगों का कहना है आग शॉट सर्किट के कारण लगी जबकि कुछ खराब ऑक्सीजन उपकरण को इस हादसे के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं.

एक चश्मदीद ने बताया कि आग की लपटों ने अस्पताल के निचली मंजिल को खाक कर दिया, आग की चपेट में कोरोना के वे मरीज भी आ गए जो एक कमरे में वेंटिलेटर पर थे. आग की खबर मिलने के बाद स्थानीय मस्जिद से मदद के लिए लोगों से अपील की गई और लोगों से बचाव कार्य में हाथ बंटाने को कहा गया.

एक चश्मदीद ने समाचार एजेंसी डीपीए को फोन पर बताया कि दर्जनों युवा आग की चपेट में आए विभाग की तरफ मदद के लिए भागे. उसने बताया कि निजी कारों में दसियों मरीजों को दूसरे अस्पतालों में पहुंचाया गया है. चश्मदीद ने यह भी बताया कि आग की चपेट में आकर कई लोग मारे गए और उनके शव जल गए. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस घटना के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मुस्तफा-अल-कादिमी ने आपात कैबिनेट की बैठक बुलाई और तत्काल जांच के आदेश दिए. (dw.com)

एए/वीके (डीपीए, रॉयटर्स)

 


अन्य पोस्ट