राष्ट्रीय
दिल्ली में कोरोना कहर के बीच एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन
25-Apr-2021 1:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 25 अप्रैल | दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। दिल्ली में हालात में सुधार होते हुए नहीं दिख रहे हैं। जिसके चलते राज्य सरकार ने सूबे में लगे लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। सीएम केजरीवाल ने इस बात की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा, "कोरोना का कहर जारी है। विचार विमर्श के बाद लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है, यानी अब अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा।"
"लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि संक्रमण दर करीब 36 फीसदी तक पहुंच गई है, आज तक दिल्ली में हमने इतना संक्रमण दर नहीं देखा। पिछले एक दो दिन से कम हुई है, आज करीब 29 फीसदी है।"
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हुई है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे