राष्ट्रीय
कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के चलते अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण स्थगित
22-Apr-2021 7:04 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जम्मू, 22 अप्रैल | देश में तेजी से फैल रहे कोविड -19 संक्रमण को देखते हुए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने गुरुवार को अमरनाथ गुफा मंदिर में इस साल की यात्रा के लिए पंजीकरण को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है। एसएएसबी ने कहा, "देश में कोविड की स्थिति को देखते हुए और सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की आवश्यकता के मद्देनजर, श्री अमरनाथजी यात्रा के लिए पंजीकरण अस्थायी रूप से निलंबित किया जा रहा है। स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है और स्थिति में सुधार होते ही इसे फिर से खोल दिया जाएगा।"
कश्मीर में इसबार यह वार्षिक तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू होने वाली थी।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे