राष्ट्रीय

चीनी संयुक्त उपक्रम में बांग्लादेश पुलिस की फायरिंग, 5 की मौत
17-Apr-2021 6:50 PM
चीनी संयुक्त उपक्रम में बांग्लादेश पुलिस की फायरिंग, 5 की मौत

सुमी खान 

ढाका, 17 अप्रैल | बांग्लादेश के चटगांव क्षेत्र के बंशखाली में शनिवार को एक चीनी संयुक्त उपक्रम के कोयला आधारित बिजली संयंत्र में पुलिस की फायरिंग में कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गई।

इस फायरिंग में बकाया भुगतान की मांग के समर्थन में विरोध कर रहे 15 से ज्यादा कर्मचारी भी घायल हो गए।

अनवर हुसैन, चटगांव रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने शनिवार दोपहर को आईएएनएस से इसकी पुष्टि की।

पांच मृत श्रमिकों की पहचान चूआडांगा के रोनी, किशोरगंज के मो.रहाद, नरसीगड़ी के शुवो, बंशीखाली के महमूद रेजा के रूप में हुई है। वहीं नोआखली के रेहान ने इलाज के दौरान चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। अस्पताल के ऑन-ड्यूटी डॉक्टर फेसल करीम ने यह जानकारी दी।

डीआईजी अनवर हुसैन ने कहा, "बंशखाली के गंडामारा स्थित पावर प्लांट के कर्मचारी शुक्रवार से अपने वेतन बकाए और रमजान के लिए पर्याप्त समय की मांग के समर्थन में विरोध कर रहे थे। बकाया भुगतान न होने से नाराज कर्मचारियों ने प्रबंधन और उनके नेताओं के बीच संकट के समाधान के लिए एक बैठक असफल होने के बाद बिजली संयंत्र पर हमला कर दिया।"

उन्होंने दावा किया, "जब पुलिस ने हस्तक्षेप किया, तो उन पर हमला किया गया। तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद पुलिसकर्मी फायरिंग करने के लिए मजबूर हो गए। शुक्रवार को प्रदर्शन शुरू होने के बाद पावर प्लांट में पचास पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।"

चौदह घायल श्रमिकों को चटगांव मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (सीएमसीएच) ले जाया गया है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि कर्मचारी ओवरड्यू सैलेरी, शुक्रवार को आधे दिन के काम, इफ्तार के लिए पर्याप्त समय और वेतन में बढ़ोतरी सहित चार सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट