राष्ट्रीय
पंजाब ने कक्षा 5, 8, 10वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट किया
15-Apr-2021 6:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चंडीगढ़, 15 अप्रैल | कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को 5 वीं, 8 वीं और 10 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही प्रमोट कर दिया जाएगा, जबकि कक्षा पंजाब राज्य शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की 12वीं की परीक्षा को पहले ही स्थगित किया जा चुका है और इसपर बाद में निर्णय बाद में लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ये निर्णय शीर्ष अधिकारियों और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल बैठक के बाद लिया।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी, शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला, मुख्य सचिव विनी महाजन, डीजीपी दिनकर गुप्ता शामिल थे।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे