राष्ट्रीय

यूपी की मेडिकल छात्रा ने खुद को लगाई आग
14-Apr-2021 6:38 PM
यूपी की मेडिकल छात्रा ने खुद को लगाई आग

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 14 अप्रैल | एमबीबीएस की तीसरे वर्ष की छात्रा ने सहारनपुर में अपने घर में खुद को आग लगा ली। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, मृतक जिले के पिलखनी में एक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही थी और महामारी के कारण पिछले कुछ महीनों से घर पर थी।

उनके पिता राम चंद्रा ने कहा, अंबिका काफी समय से परेशान थी लेकिन इस बारे में कभी किसी से बात नहीं की। उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को पड़ोस में अपनी दादी से मिलने गई और फिर घर लौट गई।

बाद में वह अपने कमरे में गई और खुद को आग लगा ली।

ऊपरी मंजिल से धुएं के गुबार उठते देख पड़ोसियों ने परिवार को सूचना दी।

उन्होंने कहा कि जब तक कोई उसे बचा पाता, तब तक उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कहा कि 30 वर्षीय महिला अंबिका सिंह की आत्महत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस अधीक्षक (सिटी) राजेश कुमार ने कहा, "हमने जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या का सही कारण अभी तक नहीं पता चला है। यहां तक कि परिवार के सदस्यों का दावा है कि उन्हें नहीं पता कि उसने यह कदम क्यों उठाया।"(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट