राष्ट्रीय

सीबीआई ने घूस लेने के आरोप में वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक को गिरफ्तार किया
13-Apr-2021 7:52 PM
सीबीआई ने घूस लेने के आरोप में वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने रिश्वतखोरी के एक कथित मामले में जम्मू के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में तैनात एक वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक आदर्श कुमार को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने यहां कहा कि एजेंसी ने शिकायतकर्ता से 4,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के लिए कुमार को गिरफ्तार किया।

एजेंसी ने एक शिकायत पर मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अधिकारी ने जनवरी 2020 में शिकायतकर्ता के पासपोर्ट जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

"शिकायतकर्ता को सूचित किया गया कि उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस वजह से, पासपोर्ट जारी करना लंबित था। शिकायतकर्ता ने हालांकि बताया कि वह उक्त प्राथमिकी में बरी हो गया है। इसके बाद, शिकायतकर्ता ने पासपोर्ट कार्यालय, जम्मू का दौरा किया और कुमार से मुलाकात की।"

सीबीआई ने कहा कि पासपोर्ट जारी करने के लिए कुमार ने कथित तौर पर 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी, लेकिन 4,000 रुपये स्वीकार करने के लिए सहमत हुए।

उन्होंने कहा, "सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को 4,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा और उसकी गिरफ्तारी के बाद, जम्मू और लखनऊ में कुमार के आवासीय परिसर में तलाशी ली गई।"


अन्य पोस्ट