राष्ट्रीय

तेजप्रताप ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले को लेकर केंद्र पर साधा निशाना
05-Apr-2021 7:27 PM
तेजप्रताप ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

पटना, 5 अप्रैल | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजप्रताप यादव ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली हमले के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 22 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 32 अन्य घायल हुए हैं। इस बड़े नक्सली हमले के बाद तेजप्रताप यादव ने सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से की गई नोटबंदी पर भी कटाक्ष किया और पूछा कि क्या नोटबंदी से नक्सलवाद पर लगाम कस ली गई।

यादव ने कहा, "इस कठिन परिस्थिति में वीर शहीदों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। उन्होंने हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। नक्सलियों द्वारा किए गए नृशंस हमले की मैं निंदा करता हूं।"

यादव ने ट्वीट में सवाल पूछते हुए कहा, "किसने कहा था कि नोटबंदी से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा?"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "छत्तीसगढ़ में कायराना नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को नमन। साथ ही देश के चौकीदार (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) से अनुरोध है कि बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल में पार्टी की चौकीदारी से फुर्सत निकालकर देश की आंतरिक सुरक्षा पर भी ध्यान दें। चुनाव और राजनीति अपनी जगह है, देश सर्वोपरि है। ध्यान दें।"

छत्तीसगढ़ में एक दिन पहले ही सुरक्षाकर्मियों पर बड़े नक्सली हमले को अंजाम दिया गया है, जो कि पिछले कुछ वर्षों में सबसे घातक नक्सली हमलों में से एक है। इस हमले में सीआरपीएफ के 22 जवान शहीद हो गए और 32 अन्य घायल हुए हैं। जवाबी कार्रवाई में सीआरपीएफ के जवानों ने बीजापुर जिले में कई नक्सलियों को मार गिराया है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट