राष्ट्रीय
दो दिनों में टूट जाएगा भारत का अब तक का एक दिन का कोरोना-रिकॉर्ड?
02-Apr-2021 2:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
हिन्दुस्तान में सितंबर के दूसरे-तीसरे हफ्ते में हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिलने की संख्या बढ़ते हुए एक लाख हर दिन से जरा सी कम रह गई थी। अभी जिस रफ्तार से कोरोना पॉजिटिव बढ़ रहे हैं, एक अनुमान यह है कि 9 अप्रैल को यह संख्या एक लाख प्रतिदिन के करीब पहुंच जाएगी। अभी पिछले दो-तीन दिनों के आंकड़े देखें तो उससे भी यह साफ हो रहा है कि अगर कोई नाटकीय गिरावट न आए, तो अगले दो-चार दिनों में ही कोरोना पिछले एक बरस की अपनी हिन्दुस्तानी-ऊंचाई को पार कर लेगा।
आज 2 अप्रैल की सुबह भारत में पिछले छह महीने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए चौबीस घंटों में 81466 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज हुए। इसके पहले 1 अप्रैल की सुबह यह आंकड़ा 72 हजार 330 था। अगर ऐसी ही छलांग दो और दिन जारी रहेगी, तो भारत का पिछले बरस का एक दिन का रिकॉर्ड टूट जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


