राष्ट्रीय
आतंकवादी हमले में भाजपा नेता के सुरक्षा गार्ड की मौत
01-Apr-2021 3:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीनगर, 1 अप्रैल | श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों ने भाजपा के एक नेता के सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने नौगाम के अरीबाग इलाके में भाजपा नेता अनवर खान के आवास पर हमला किया।
पुलिस ने बताया, "जब आतंकवादियों ने हमला किया, तब भाजपा नेता अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। हमले में सिपाही रमीज राजा घायल हो गए।"
पुलिस ने बताया, "उन्हें शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने गंभीर चोटों के कारण दम तोड़ दिया।"
पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है और हमले में शामिल आतंकवादियों की पहचान करने के लिए जांच जारी है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे