राष्ट्रीय

बीमाकर्ता सितंबर तक छोटी अवधि की कोविड पॉलिसी को बेच या रीन्यू कर सकेंगे
25-Mar-2021 2:47 PM
बीमाकर्ता सितंबर तक छोटी अवधि की कोविड पॉलिसी को बेच या रीन्यू कर सकेंगे

चेन्नई, 25 मार्च | भारत के बीमा क्षेत्र के नियामक ने सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं को छोटी अवधि की कोरोनावायरस इंश्योरेंस पॉलिसी जारी करने की 30 सितंबर तक के लिए अनुमति दे दी है। इसमें कोरोना कवच पॉलिसी और कोरोना रक्षक पॉलिसी शामिल हैं। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आईआरडीएआई) ने पहले बीमा कंपनियों को 31 मार्च तक ही इस तरह की पॉलिसी बेचने की अनुमति दी थी। आईआरडीएआई के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीमाकर्ताओं को शॉर्ट टर्म के लिए नई कोरोनावायरस स्पेशिफिक विशिष्ट बीमा पॉलिसियों को नवीनीकृत करने और जारी करने की अनुमति है।

पिछले साल आईआरडीएआई ने 2 स्टैंडर्ड कोविड-19 विशिष्ट बीमा पॉलिसी - कोरोना कवच पॉलिसी और कोरोना रक्षक पॉलिसी लॉन्च की थीं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट