राष्ट्रीय

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महबूबा मुफ्ती से ईडी की पूछताछ
25-Mar-2021 2:42 PM
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महबूबा मुफ्ती से ईडी की पूछताछ

श्रीनगर, 25 मार्च | जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं। ईडी अधिकारियों के अनुसार, मुफ्ती सुबह 11 बजे के आसपास ईडी कार्यालय पहुंची और उनका बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा।

इससे पहले, पीडीपी नेता दिल्ली में 15 और 23 मार्च को ईडी के सामने पेश नहीं हुई थी।

उन्होंने ईडी से श्रीनगर में पूछताछ करने का अनुरोध किया था।

यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि किस मामले में मुफ्ती की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट