राष्ट्रीय

यूपीः दो बहनों की लाश मिली, हत्या की आशंका
24-Mar-2021 11:02 AM
यूपीः दो बहनों की लाश मिली, हत्या की आशंका

अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दो बहनों की लाश खेत में मिली है.

इनमें से एक की उम्र 20 साल है और दूसरी की उम्र 17 साल है. पुलिस के मुताबिक़ ये लड़कियां सोमवार शाम को घर से लापता हो गई थीं. एक बहन की लाश खेत में मिली है जबकि दूसरी पेड़ से लटकी मिली.

पुलिस के मुताबिक़ दोनों बहनों के गले पर निशान मिले हैं जिससे उनकी मौत गला घुटने से होने की आशंका है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है. मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं.

पुलिस ने इस संबंध में क़त्ल की धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया है. ये लड़कियां एक ईंट भट्टे पर परिवार के साथ मज़दूरी करती थीं और वहीं झुग्गी में रहती थीं. परिजनों के मुताबिक़ वो शाम के वक्त जंगल में शौच करने गईं थीं. जब वो नहीं लौटीं तो परिवार ने खोज शुरू की. (bbc.com)


अन्य पोस्ट