राष्ट्रीय

मांगलिक दोष दूर करने के लिए युवती ने 13 साल के किशोर से की शादी, फिर बनी विधवा
18-Mar-2021 5:30 PM
मांगलिक दोष दूर करने के लिए युवती ने 13 साल के किशोर से की शादी, फिर बनी विधवा

चंडीगढ़. पंजाब के जालंधर में एक मांगलिक युवती को शादी के लिए कोई रिश्ता नहीं मिला तो पंडित के कहने पर मांगलिक दोष दूर करने के लिए उसने 13 साल के किशोर से शादी रचाई. शादी के बाद किशोर के साथ सुहागरात मनाने की झूठी रिहर्सल भी हुई. फिर पंडित के कहने पर शादी के कुछ दिन बाद इस 13 साल के बच्चे को मृत घोषित कर उसका शोक भी पूरे रीति रिवाजों के साथ मनाया गया.

विधवा होने का नाटक रच कर युवती ने अपनी चूड़ियां भी तोड़ी. अंधविश्वास से जुड़ा यह सारा मामला युवती के परिजनों ने छह दिन के अंदर घर में ही निपटा दिया. युवती के साथ इस तरह का विवाह करने वाला किशोर ट्यूशन पढ़ने के लिए इस युवती के घर में ही रह रहा था. युवती ने किशोर के परिजनों को विश्वास दिलाया था कि वह उसे घर पर रख कर ही ट्यूशन देगी इससे उसके अच्छे नंबर आएंगे.

ऐसे खुला राज
करीब सप्ताह बाद जब यह किशोर अपने घर लौटा तो उसे सारी कहानी अपने माता-पिता को बताई जिस पर उन्हें यह अंदेशा होने लगा कि उनके बच्चे पर जादू टोना कर दिया गया है. जिसके चलते यह मामला पुलिस थाना बस्ती बावा तक पहुंच गया. वहीं एक अन्य पंडित ने बच्चे के परिजनों को समझााया कि यह सब अंधविश्वास है और उनके बच्चे को कुछ नहीं होगा. मंगलवार देर रात करीब 12 बजे तक पुलिस इसी मामले को सुलझाने में उलझी रही. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनाें पक्षों में समझौता करवाया.
मटके से भी युवती कर चुकी है शादी


जानकारी के मुताबिक लंबे समय से इस युवती का विवाह नहीं हो रहा था जिस पर उसके परिजनों ने पंडित को कुंडली दिखाई तो उसने कहा कि मांगलिक दोष दूर करने के लिए उसे मटके से शादी करनी पड़ेगी. इस पर युवती ने मटके से भी शादी कर ली थी, लेकिन उसे फिर भी दूल्हा नहीं मिला. दोबारा पंडित ने उन्हें राय दी कि उसे किसी इंसान से शादी करनी पड़ेगी. जिसके बाद इस युवती को किशोर से शादी करने का आइडिया सूझा.

उसने बच्चे को घर पर ही रखकर उसे ट्यूशन देने के लिए उसके परिजनों काे राजी कर लिया था. युवती की शादी से लेकर विधवा होने तक की रस्मों का नाटक खत्म होने के बाद बच्चे को घर भेज दिया गया जहां उसने युवती की पोल खोल दी.


अन्य पोस्ट