राष्ट्रीय

ड्रग माफिया के खिलाफ लड़ना मेरी प्राथमिकता : कमल हासन
17-Mar-2021 7:30 PM
ड्रग माफिया के खिलाफ लड़ना मेरी प्राथमिकता : कमल हासन

चेन्नई, 17 मार्च | दक्षिण भारतीय अभिनेता से राजनेता बने और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन ने कहा है कि सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकता ड्रग माफिया के खिलाफ लड़ाई होगी। हासन ने बुधवार को कोयम्बटूर में एक जनसभा के दौरान यह बात कही। हासन तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 45 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है।

हासन ने कहा, "मुझे लगता है कि जो बड़ी लड़ाई होनी चाहिए, वह ड्रग माफिया के खिलाफ है। ये हजारों लोगों की जिंदगी खराब कर रहे हैं। अधिकारियों को इस खतरे के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, जो एक पीढ़ी को नष्ट कर रही है। जब हम सत्ता प्राप्त करेंगे तो हमारी प्राथमिकता, तमिलनाडु और भारत से इस खतरे का पूर्ण उन्मूलन करना होगा।"

हासन ने कहा कि उन्हें कोयम्बटूर दक्षिण से जीत का पूरा भरोसा है और वह पिछले कुछ दिनों में नए लोगों से यात्रा और मुलाकात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रवेश करने के बाद, वह लोगों की नब्ज को समझ रहे हैं और कहा कि वह राजनीतिक मंच का उपयोग करके अपने कल्याण के लिए प्रयास करेंगे।

सुपरस्टार ने अपने निर्वाचन क्षेत्र ऑटो-रिक्शा से यात्रा की और छात्रों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों के साथ बातचीत की।

उन्होंने उक्कदम मछली बाजार का औचक दौरा भी किया और मछुआरों की बात सुनी। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट