राष्ट्रीय

गायक हरिहरन ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली
17-Mar-2021 7:27 PM
गायक हरिहरन ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली

मुंबई, 17 मार्च | दिग्गज गायक हरिहरन को बुधवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। 65 वर्षीय गायक ने दोपहर में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर कोरोना की पहली डोज लेने की जानकारी दी। हरिहरन ने लिखा, "आखिरकार कोविड-19 वैक्सीन की मेरी पहली खुराक ले ली और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है! डॉक्टरों और वैज्ञानिकों आभार जताया, जिन्होंने महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारे मोर्चे को मजबूत करने के लिए सावधानी से काम किया है। मैं उन सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि जो वैक्सीन लगवाने योग्य हैं वह जल्द से जल्द टीका लगवाएं।"

कई हस्तियों, जिन्होंने जागरूकता फैलाने के लिए वैक्सीन की अपनी पहली खुराक सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

हाल ही में, अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली और इंस्टाग्राम पर साझा किया था, "मैंने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले ली! तमाम डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, भारत सरकार का शुक्रिया जिन्होंने इसे मुमकिन बनाया। इंडिया रॉक्स, जय हो!"

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट