राष्ट्रीय

मप्र में किसान आंदोलन को तेज करने की कवायद
15-Mar-2021 7:38 PM
मप्र में किसान आंदोलन को तेज करने की कवायद

भोपाल, 15 मार्च | मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन को तेज करने की कवायद में किसान नेता जुट गए हैं। इसके लिए किसान पंचायतें हो रही हैं और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी किसानों को केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का ब्यौरा दे रहे हैं। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में आंदोलन का दौर जारी है । 100 दिन से ज्यादा का समय हो गया है और दिल्ली के आसपास किसानों का डेरा है। मध्य प्रदेश उन राज्यों में से एक है जहां किसान आंदोलन अब तक गति नहीं पकड़ पाया है।

राज्य में किसान आंदोलन को तेज करने के लिए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत खुद दौरे पर हैं और वे अन्य साथियों के साथ यहां किसान पंचायतों को संबोधित कर रहे हैं। टिकैत का सीधा आरोप है कि केंद्र सरकार के कानून किसानों के खिलाफ है और उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून अमल में लाने की मांग की है।

राकेश टिकैत ने रीवा में किसान पंचायत को संबोधित किया और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उसके बाद वे जबलपुर पहुंचे, इससे पहले सिहोरा में पोस्टर को लेकर विवाद हो गया। भारतीय किसान यूनियन का आरोप है कि कार्यक्रम स्थल पर लगे 25 से 30 पोस्टरों को असामाजिक तत्वों ने फाड़ दिया है इससे तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट