राष्ट्रीय

दो दिन के दौरे पर शाह बंगाल और असम जाएंगे
13-Mar-2021 6:54 PM
दो दिन के दौरे पर शाह बंगाल और असम जाएंगे

नई दिल्ली, 13 मार्च | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार से दो दिवसीय दौरे पर असम और पश्चिम बंगाल जाएंगे, जहां वह चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

भाजपा ने एक बयान में कहा कि शाह रविवार को असम में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

बयान में कहा गया है, "वह मार्गेरिटा और नाजि़रा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह फिर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे।"

रविवार शाम को, शाह पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक रोड शो करेंगे।

सोमवार को शाह पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वह रानीबांध में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे।

शाह टाउन हॉल में कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए गुवाहाटी पहुंचेंगे। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट