राष्ट्रीय
भाजपा ने असम के लिए 3, बंगाल के लिए 2 उम्मीदवारों की घोषणा की
10-Mar-2021 2:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 10 मार्च | भाजपा ने बुधवार को असम के लिए तीन और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। दो राज्यों की इन पांच सीटों पर एक अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। एक बयान में, भाजपा ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दो राज्यों में पांच सीटों के लिए नामों को मंजूरी दी है।
बीजेपी ने मिलक दास को हैलाकांडी से, परमानंद राजबंशी को सिपाझर से और रामकृष्ण घोष को असम के होजई से चुनाव मैदान में उतारा।
पश्चिम बंगाल में, बीजेपी ने खड़गपुर सदर से हिरण्मय चट्टोपाध्याय और बड़जोरा से सुप्रीति चटर्जी को मैदान में उतारा। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे