राष्ट्रीय

शिवराज ने हर रोज एक पौधा लगाने का लिया संकल्प, अमरकंटक से की शुरूआत
19-Feb-2021 7:33 PM
शिवराज ने हर रोज एक पौधा लगाने का लिया संकल्प, अमरकंटक से की शुरूआत

अनूपपुर, 19 फरवरी | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर जिले के अमरकंटक के शंभुधारा क्षेत्र में वृक्षारोपण करते हुए हर रोज एक पौधा रोपने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधरोपण पवित्र कार्य है, सभी नागरिकों को प्राथमिकता के साथ पौधरोपण करना चाहिए। पेड़ों की सुरक्षा कर प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन में सभी अपना योगदान दें। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से पेड़ लगाने और उनकी सुरक्षा करने की अपील भी की।

मुख्यमंत्री चौहान ने रोज एक पौधा लगाने के संकल्प की शुरूआत करते हुए बताया कि अमरकंटक में आज नर्मदा जयंती के अवसर पर उन्होंने रोज एक पौधा लगाने का निश्चय किया है। आज रूद्राक्ष और साल का पौधा लगा कर इसकी शुरूआत की है। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट