राष्ट्रीय

सत्ता में निर्वाचित होने पर, यूडीएफ केरल बैंक को करेगा समाप्त : चेन्निथला
16-Feb-2021 4:25 PM
सत्ता में निर्वाचित होने पर, यूडीएफ केरल बैंक को करेगा समाप्त : चेन्निथला

तिरुवनंतपुरम, 16 फरवरी | अपनी स्थिति को स्पष्ट करते हुए, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने मंगलवार को स्पष्ट रूप से कहा कि 'कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ अगर आगामी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करती है तो, केरल बैंक के संचालन को समाप्त कर दिया जाएगा।' 2019 में राज्य की राजधानी में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा बैंक को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया था।

पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली वाम सरकार ने 2016 में पद संभालने के समय से ही यह स्पष्ट कर दिया था कि केरल राज्य सहकारी बैंक (केएससीबी) के साथ 14 जिला सहकारी बैंकों को मिलाकर केरल बैंक का गठन किया जाएगा और इसे केरल बैंक का नाम दिया जाएगा।

इससे पहले, राज्य में सहकारी बैंकों की जमीनी स्तर पर प्राथमिक बैंकों के साथ एक त्रिस्तरीय संरचना थी, जो संबंधित जिला बैंकों से जुड़ी हुई थी और शीर्ष निकाय केएससीबी था। विजयन द्वारा केरल बैंक शुरू करने के बाद यह बदल गया।

अपनी राज्यव्यापी यात्रा के हिस्से के रूप में अलप्पुझा में गृहनगर में मीडिया से बात करते हुए, चेन्निथला ने कहा कि वर्तमान केरल बैंक एक अवैध इकाई है और यहां तक कि भारतीय रिजर्व बैंक ने भी इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है।

चेन्निथला ने कहा, "राज्य में सहकारी क्षेत्र को केरल बैंक के नाम पर नष्ट कर दिया गया है। यदि हम सत्ता में लौटते हैं, तो केरल बैंक को समाप्त कर दिया जाएगा।"

चेन्निथला का बयान ऐसे समय में आया है, इससे एक दिन पहले केरल उच्च न्यायालय ने कोट्टायम निवासी की याचिका पर कार्रवाई करते हुए केरल बैंक में विभिन्न पदों पर काम कर रहे 1,850 अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति को नियमित करने की कोशिश करने के विजयन सरकार के कदम पर रोक लगा दी।

शुरुआत से ही कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ इस कदम का विरोध कर रहा है। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट