राष्ट्रीय

कश्मीर में भूकंप के जोरदार झटके
13-Feb-2021 9:23 AM
कश्मीर में भूकंप के जोरदार झटके

श्रीनगर, 13 फरवरी | जम्मू-कश्मीर में रात में शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंप के जोरदार झटकों से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे। तेज झटकों के कारण कई इमारतों में दरार पड़ने की खबरें हैं।

अधिकारियों ने अब तक भूकंप के कारण किसी के हताहता होने की सूचना नहीं दी है। भूकंप से घाटी में डर और दहशत का माहौल है।

भूकंप के दहशत के कारण घाटी में स्थानीय लोग सो नहीं पाए।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा, शुक्रवार को रात 10.34 बजे जम्मू-कश्मीर में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया।

भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में 31.57 डिग्री अक्षांश पर उत्तर में और 75.09 डिग्री देशांतर पर पूर्व में था।

कश्मीर में भूकंपों से होने वाली तबाही का इतिहास रहा है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट