राष्ट्रीय

वाईएसआरसीपी विजाग स्टील प्लांट के लिए केंद्र पर दबाव नहीं डाल रही : तेदेपा
11-Feb-2021 7:25 PM
वाईएसआरसीपी विजाग स्टील प्लांट के लिए केंद्र पर दबाव नहीं डाल रही : तेदेपा

अमरावती, 11 फरवरी | विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी पर 'संदिग्ध भूमिका निभाने' और विजाग स्टील प्लांट के चल रहे निजीकरण को रोकने के लिए केंद्र पर दबाव नहीं डालने का आरोप लगाया। तेदेपा के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश ने दावा किया , "स्टील प्लांट को सरकारी नियंत्रण में रहना चाहिए, यह देखते हुए कि आंध्र के लोगों ने कैसे इसके लिए लंबे समय तक आंदोलन किया था और किसानों ने अपनी हजारों एकड़ पुश्तैनी जमीन को इसके लिए दे दी थी। जगन मोहन रेड्डी शासन पूरे निजीकरण योजना में एक संदिग्ध भूमिका निभा रहा है।"

विपक्षी नेता ने दावा किया कि विशाखापत्तनम के लोग वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य वी विजयसाई रेड्डी से आंदोलन को दबाने के प्रयासों के लिए उनसे जवाब मांगेंगे।

तेदेपा सुप्रीमो के बेटे ने कहा, "जब संयंत्र के कर्मचारी और लोग बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन में खड़े हो रहे थे तो साई ने कहा कि वह आंदोलनकारियों को आश्वासन नहीं दे सकते, बल्कि केवल प्रधानमंत्री के साथ एक अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।"

तेदेपा नेता के अनुसार, वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार अगले विधानसभा चुनाव में अपनी जमानत राशि नहीं बचा पाएंगे, अगर वे चल रहे निजीकरण के खिलाफ लड़ने में विफल रहे।

उन्होंने कहा कि तेदेपा राज्य और केंद्र सरकार पर हर संभव दबाव लाने के लिए आंदोलन का समर्थन करेगी। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट