राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश में नाबालिग़ के साथ गैंगरेप का मामला, सात गिरफ़्तार
18-Jan-2021 1:00 PM
मध्य प्रदेश में नाबालिग़ के साथ गैंगरेप का मामला, सात गिरफ़्तार

S NIAZI


शुरैह नियाज़ी

मध्य प्रदेश के उमरिया में एक नाबालिग़ लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है.

इस मामले में नौ लोगों पर गैंगरेप का आरोप है. इस दौरान लड़की को बंधक बना कर रखा गया था. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है और दो लोगों की तलाश की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक़ इस नाबालिग़ लड़की की उम्र 13 साल है. लड़की की माँ ने पहली बार लड़की के साथ बलात्कार की रिपोर्ट 14 जनवरी को दर्ज कराई थी. पहले अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था.

जब लड़की लौट कर आई, तो पता चला कि उसके साथ दो बार गैंगरेप किया गया. पुलिस ने बताया कि पहली बार चार जनवरी को लड़की को बहला फुसलाकर उसके जानने वाले ले गए थे. इन पर रेप का आरोप है. पाँच जनवरी को लड़की को छोड़ देने की बात कही जा रही है.

पुलिस के मुताबिक़, उस वक़्त लड़की बहुत डरी हुई थी, तो उसने किसी के भी ख़िलाफ कोई रिपोर्ट नहीं की, क्योंकि उसे जान से मार देने की भी धमकी दी गई थी.

आरोप है कि 11 जनवरी को लड़की का उन्हीं लोगों ने फिर अपहरण कर लिया. ये भी आरोप है कि लड़की को फिर से एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर गैंररेप किया गया. जिन नौ लोगों पर रेप का आरोप है, उन्हीं में तीन लोगों पर दोबारा रेप करने के आरोप हैं. रेप में दो ट्रक ड्राइवरों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है.

गिरफ़्तारी

S NIAZI

इस लड़की ने पूछताछ में बताया कि वह 11 जनवरी को घरेलू काम से शहर की सब्ज़ी मंडी गई हुई थी. बयान के अनुसार इसी दौरान उसे दो लड़के बहला फुसलाकर ले गए.

पुलिस महानिरीक्षक शहडोल, जी जनार्दन ने बताया, "पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. पहली घटना में कुल सात अभियुक्त थे और दूसरी घटना में पाँच. इस तरह से कुल नौ अभियुक्त हैं."

उन्होंने आगे बताया, "पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है और दो का पता लगाया जा रहा है.''

वही ज़िला प्रशासन ने इस मामलें में लिप्त दो लोगों के ढाबों को रविवार को गिरा दिया है. मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में महिलाओं के साथ लगातार कई ऐसे मामलें सामने आए हैं. इससे पहले सीधी ज़िले में 48 साल की एक महिला के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया था. (bbc.com)


अन्य पोस्ट