राष्ट्रीय

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सांसद के.डी. सिंह को किया गिरफ्तार
13-Jan-2021 1:44 PM
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सांसद के.डी. सिंह को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 13 जनवरी | एक बड़ी कार्रवाई में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को राज्यसभा के पूर्व सांसद के.डी. सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नाम नहीं जाहिर करने का अनुरोध करते हुए जांच से संबंधित ईडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में सिंह को गिरफ्तार किया है।"

अधिकारी ने कहा कि उसे बाद में दिन में अदालत में पेश किया जाएगा। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट