राष्ट्रीय
यूके से 250 यात्रियों को लेकर आई एयर इंडिया की फ्लाइट
08-Jan-2021 2:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 8 जनवरी | ब्रिटेन और भारत के बीच उड़ान सेवा शुक्रवार से दोबारा शुरू होने के बाद एयर इंडिया ने 250 से अधिक यात्रियों को लेकर लंदन से उड़ान भरी। ये उड़ान ऐसे समय में भरी गई जब ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन का पता चला है। एआई-112 फ्लाइट यूके से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरी। विशेष उड़ानों का संचालन सख्त निगरानी में किया गया।
नवीनतम सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार, यूके से आने वाले सभी यात्रियों को ब्रिटेन के साथ-साथ भारत में भी आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना अनिवार्य है।
एक ट्वीट में, दिल्ली हवाई अड्डे ने कहा, यात्रियों को उनकी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के आगमन के अनुमानित समय और घरेलू उड़ानों के प्रस्थान के समय के बीच कम से कम 10 घंटे का अंतर बनाए रखने की सलाह दी जाती है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


