राष्ट्रीय

डॉक्टरों ने 9 साल के बच्चे के फेफड़े से ट्वॉय बल्ब निकाला
05-Jan-2021 9:50 PM
डॉक्टरों ने 9 साल के बच्चे के फेफड़े से ट्वॉय बल्ब निकाला

हैदराबाद, 5 जनवरी | हैदराबाद के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने नौ साल के लड़के के फेफड़ों से एक बल्ब निकाला, जिसे उसने गलती से निगल लिया था। तेलंगाना के महबूबनगर के प्रकाश ने सोमवार को खेलते समय गलती से बल्ब निगल लिया था। जिसके बाद खांसी और सांस लेने में कठिनाई के लक्षणों के साथ उसे मेडिकवर अस्पतालों में ले जाया गया।

डॉक्टरों के मुताबिक, उनके सीटी स्कैन से उसके सीने में इस बल्ब का पता चला। अगर इसे छोड़ दिया जाता तो, यह उसके जीवन के लिए गंभीर समस्या बन सकता था।

पीडियाट्रिक रिगिडि ब्रोंकोस्कोपी करने का निर्णय लिया गया और डॉक्टरों की एक टीम ने सफलतापूर्वक खिलौना बल्ब को हटा दिया।

ऑपरेशन के बाद बच्चा बिलकुल स्वस्थ्य पाया गया और बिना किसी परेशानी के उसे उसी दिन छुट्टी दे दी गई।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट