राष्ट्रीय

भारत में कोरोना के दैनिक मामले घट कर 16,504 हुए
04-Jan-2021 12:12 PM
भारत में कोरोना के दैनिक मामले घट कर 16,504 हुए

Information courtesy Worldometer


नई दिल्ली, 4 जनवरी| भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 16,504 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1,03,40,469 हो गई। इसी दौरान यहां 214 और लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,49,649 हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को ये जानकारी दी। 23 जून और 28 दिसंबर के बाद यह तीसरी बार है जब कोविड के दैनिक मामले 16 हजार के आसपास दर्ज किए गए हैं।

देश में सक्रिय रूप से संक्रमितों की संख्या 2,43,953 है। अब तक 99,46,867 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। रिकवरी रेट 96.16 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 फीसदी है।

महाराष्ट्र अब तक का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। मामलों की अधिकतम संख्या केरल, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश से आ रही है।

पांच राज्य - केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ कुल सक्रिय मामलों में 62 प्रतिशत का योगदान करते हैं।

आपातकालीन उपयोग के लिए नियामक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद, रविवार को केंद्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के 'कोवैक्सीन' को बिक्री और वितरण के लिए अनुमति दे दी।

रविवार को, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) वी.जी. सोमानी ने घोषणा की कि भारत बायोटेक के 'कोवैक्सीन' को आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित किया गया है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के 'कोविशील्ड' वैक्सीन को भी मंजूरी दी गई है।

केंद्र ने पहले चरण में लगभग 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने की योजना बनाई है।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट