राष्ट्रीय

चंडीगढ़ में नए साल की पूर्व संध्या पर नहीं लगेगा कर्फ्यू
29-Dec-2020 9:56 PM
चंडीगढ़ में नए साल की पूर्व संध्या पर नहीं लगेगा कर्फ्यू

चंडीगढ़, 29 दिसंबर | चंडीगढ़ में कोरोनावायरस मामलों में गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर कर्फ्यू सहित कोई भी अतिरिक्त प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। चंडीगढ़ के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनोर ने प्रधान सचिव, स्वास्थ्य, पुलिस महानिदेशक और उपायुक्त के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह निर्णय लिया।

हालांकि, उन्होंने डीजीपी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोरोनावायरस के मौजूदा हालत को देखते हुए होटल और रेस्तरां खोलने और बंद करने के प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जाए।

हालांकि, एहतियाती उपाय के रूप में प्रशासक ने निवासियों से सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नहीं लगाने की अपील की, और नए साल की पूर्व संध्या पर 1 बजे तक अपने घरों को लौटने की अपील की।

इस बीच, अब तक शहर में ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए प्रकार के नहीं मिले हैं।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट