राष्ट्रीय

कश्मीर : मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
26-Dec-2020 2:55 PM
कश्मीर : मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, 26 दिसम्बर | दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ रात भर हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। इसकी जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। शुक्रवार को मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों ने एक विशेष सूचना के आधार पर छिपे हुए आतंकवादियों के ठिकानों को चारों तरफ से घेर लिया।

जैसे ही सुरक्षा बलों ने ठिकाने का घेराव किया, वहां मौजूद आंतकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी करना शुरू कर दी, जिससे दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट