राष्ट्रीय

सीबीआई ने धोखाधड़ी मामलों में 2 कंपनियों के पूर्व एमडी को गिरफ्तार किया
25-Dec-2020 8:37 AM
सीबीआई ने धोखाधड़ी मामलों में 2 कंपनियों के पूर्व एमडी को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, 25 दिसंबर | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि उसने पोंजी योजनाओं से संबंधित दो अलग-अलग मामलों में दो कंपनियों के पूर्व प्रबंध निदेशकों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि पहले मामले में एजेंसी ने सन प्लांट एग्रो लिमिटेड के तत्कालीन प्रबंध निदेशक (एमडी) अवधेश सिंह को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने सन प्लांट एग्रो लिमिटेड, उसके निदेशकों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने कहा कि यह आरोप है कि अवधेश सिंह ने दूसरों के साथ मिलकर एक साजिश के तहत उच्च रिटर्न देने के आश्वासन पर विभिन्न धोखाधड़ी योजनाओं के तहत निवेशकों से 697.72 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की।

आरोपी ने उक्त निवेशकों को धोखा दिया और निवेश किए गए पैसे का दुरुपयोग किया।

अधिकारी ने कहा कि दूसरे मामले में एजेंसी ने निवेशकों को धोखा देने के लिए न्यू लैंड एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तत्कालीन प्रबंध निदेशक दीपांकर दे को 139 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के लिए गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि यह आरोप लगाया गया है कि न्यू लैंड एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अन्य निदेशकों के साथ साजिश के तहत प्रबंध निदेशक ने विभिन्न धोखाधड़ी योजनाओं के तहत निवेशकों से अवैध रूप से 139 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं।

आरोपी ने निवेशकों को धोखा दिया और इसके बाद फरार हो गया। अधिकारी ने कहा कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट