राष्ट्रीय

गुरुग्राम, 24 दिसम्बर | गुरुग्राम के गडोली गांव के पास एक अज्ञात हमलावर द्वारा 40 वर्षीय एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने गुरुवार को इसकी सूचना दी है। मृतक की पहचान रविंदर कुमार के रूप में हुई है,जो पेशे से एक प्रॉपर्टी डीलर है।
पुलिस ने कहा है कि पीड़ित रविंदर कुमार बुधवार की रात को खेड़की धौला इलाके में स्थित अपने ऑफिस से ड्राइव कर अपने घर को जा रहे थे। उसी वक्त गडोली गांव के पास एक अज्ञात हमलावर ने उन्हें बीच राह रोककर उनके गर्दन में गोली मार दी।
पुलिस को गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे इस घटना की सूचना उस वक्त मिली, जब कुछ राहगीरों की नजर कार में रविंदर के शव पर पड़ी।
मृतक के परिजनों द्वारा दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सेक्टर -10 ए पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस को लगता है कि यह मामला किसी पुरानी रंजिश का है। (आईएएनएस)