राष्ट्रीय

नई दिल्ली, 24 दिसंबर | केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को गुवाहाटी और इंफाल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शनिवार को दोपहर एक बजे गुवाहाटी में असम दर्शन कार्यक्रम के तहत 8,000 'नामघर' (असम के पारंपरिक वैष्णवी मठ) को वित्तीय अनुदान वितरित करेंगे।
नामघरों को वित्तीय अनुदान का वितरण करने के अलावा शाह बाताद्रव्य थान को सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वह गुवाहाटी में एक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे। न्यू मेडिकल कॉलेज शहर में दूसरा मेडिकल कॉलेज होगा और पूरे असम में नौ लॉ कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।
अपनी यात्रा के दूसरे दिन रविवार को, शाह सुबह 11.15 बजे इंफाल के चूराचंद्रपुर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे।
वह मणिपुर में म्योंगखोंग में एक आईआईटी, इंफाल में सरकारी अतिथि गृह, राज्य के पुलिस मुख्यालय और एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र की आधारशिला भी रखेंगे। (आईएएनएस)