राष्ट्रीय

कश्मीर में मुठभेड़ जारी, आतंकी ढेर
24-Dec-2020 8:05 PM
कश्मीर में मुठभेड़ जारी, आतंकी ढेर

श्रीनगर, 24 दिसंबर | उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के करेरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलाबारी गुरुवार सुबह शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को इलाके में एक विशेष अभियान के तहत चारो तरफ से घेर लिया।

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, वहां छुपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस ने कहा, "बारामूला में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। ऑपरेशन जारी है।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट