राष्ट्रीय

दोहरे हत्याकांड का आरोपी प्रॉपर्टी डीलर 2 सहयोगियों सहित गिरफ्तार
10-Dec-2020 8:04 PM
दोहरे हत्याकांड का आरोपी प्रॉपर्टी डीलर 2 सहयोगियों सहित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 10 दिसंबर | उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके दो सहयोगियों को दो लोगों की हत्या की घटना को अंजाम देने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी। 44 वर्षीय अनिल कुमार और अरमान अली को अनुज और आनंद की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जो इलाके के एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर मुकेश के सहयोगी थे।

अनिल उर्फ स्वामी के खिलाफ हत्या, रंगदारी, डकैती, जबरन वसूली, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के तहत 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं और मुकेश को हाल ही में जेल से रिहा किया गया है।

बुधवार शाम को पुलिस को पश्चिम कमल विहार में हत्याओं के संबंध में एक सूचना मिली, जिसके बाद पाया गया कि अपराध इन प्रॉपर्टी डीलरों के दो समूहों के बीच लड़ाई का नतीजा था।

नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने कहा, "अपराध वाले दिन अनिल के सहयोगी सद्दाम ने आनंद को कॉल किया। इस बीच दोनों की कहासुनी हुई और दोनों ने एक-दूसरे को जनता विहार नाला में आने की चुनौती दी। दोनों शाम के करीब पांच बजे वहां एक-दूसरे से मिलने के बाद आपस में मारपीट करने लगे। सद्दाम और अरमान ने इस दौरान अनुज और आनंद को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। बाकी अभियुक्तों की पकड़ने की कोशिश अभी जारी है।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट