राष्ट्रीय

यूपी 2 करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना
06-Dec-2020 2:14 PM
यूपी 2 करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना

लखनऊ, 6 दिसंबर | उत्तर प्रदेश कोविड-19 के दो करोड़ से अधिक नमूनों का टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। चिकित्सा और स्वास्थ्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि किसी भी अन्य राज्य ने अब तक इतने टेस्ट नहीं किए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 वायरस की दूसरी लहर की जांच के लिए बार-बार परीक्षण पर जोर दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा, "चेन को तोड़ने के लिए टेस्ट, ट्रैकिंग और उपचार को आक्रामक तरीके से जारी रखना आवश्यक है।"

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 29 मौतें और 325 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट