राष्ट्रीय
पोखरियाल को 'वतन शिखर सम्मान' मिलने पर राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई
05-Dec-2020 2:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 5 दिसंबर| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' को इस साल का 'वतन शिखर सम्मान' मिलने पर बधाई दी है।
एक बयान में कहा गया, "राष्ट्रपति कोविंद ने शिक्षा मंत्री को साहित्य जगत में उनके योगदान और 'वतन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से नवाजे जाने पर बधाई दी है।"
राष्ट्रपति ने पोखरियाल को शिक्षा के जरिए राष्ट्र निर्माण की दिशा में जन जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों के लिए भी शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मिली वैश्विक सराहना के लिए भी पोखरियाल को शुभकामनाएं दी।
बता दें कि लंदन के वतन-यूके संगठन द्वारा कवियों, लेखकों और कलाकारों को उनके संबंधित क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कामों के लिए अंतर्राष्ट्रीय वतन पुरस्कार दिए जाते हैं।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे