राष्ट्रीय
असम - दुर्घटना में कॉलेज के पांच छात्रों की मौत
02-Dec-2020 7:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सिलचर, 2 दिसम्बर | दक्षिणी असम के कछार जिले में हुए एक दुखद सड़क हादसे में कॉलेज के कम से कम पांच छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई, जब कछार जिले के कलां में एक ट्रक और अल्टो वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई।
गंभीर रूप से घायल छात्र को सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है।
छात्र सुबह की शिफ्ट में पढ़ाई पूरी करके ऑल्टो कार से वापस अपने घर जा रहे थे। सभी छात्र नबीन चंद्र कॉलेज ऑफ बदरपुर के थे।
दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने दक्षिणी असम को मेघालय के रास्ते गुवाहाटी को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे